समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 31 मार्च।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा के काफिले पर हमला हुआ है. हमले में अशोक डिंडा की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार के शीशे टूटे हुए हैं. कार पर फेंका गया पत्थर कार की सीट पर दिख रहा है।
West Bengal: Former cricketer and BJP candidate from Moyna, Ashok Dinda attacked by unidentified people in Moyna. Details awaited. pic.twitter.com/wxu6mT335v
— ANI (@ANI) March 30, 2021
जानकारी के मुताबिक अशोक डिंडा पर ये हमला तब हुआ जब वह मोयना इलाके में थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया. काफिले पर पत्थर फेंके और डंडे भी बरसाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे अशोक डिंडा ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी जॉइन की थी. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल चुनाव में टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. घटना के दौरान अशोक डिंडा चुनाव प्रचार कर रहे थे।