समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6अप्रैल।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। जानकारी के मुताबिक, आत्मघाती हमलों से यूपी के सीएम और गृह मंत्री शाह को खत्म करने की धमकी देने वाला ईमेल कुछ दिनों पहले ही सीआरपीएफ के मुंबई हेड ऑफिस भेजा गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह यानि यह मामला सामने आया है। सीआरपीएफ को भेजे गए धमकी भरे मेल में यह दावा भी किया गया है कि वे 11 आत्मघाती हमलावर हैं, जो सीएम योगी और शाह को खत्म कर देंगे।
बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गणतंत्र दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरधना विधायक संगीत सोम समेत कई बड़े नेताओं को मारने की बात भी पत्र में लिखी गई थी।
इतना ही नहीं इसी साल जनवरी में भी यूपी के सीएम योगी को मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी जो डायल 112 के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में कहा गया है ,”जान से मारेंगे 24 घंटों के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो, एके-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा”। पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपित को आगरा से गिरफ्तार किया था। मैसेज भेजने वाला नाबालिग था। इस मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आईबी के अलर्ट के बाद योगी आदित्यनाथ को लगातार जान से मारने की धमकी के मद्दनजर उन्हें Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है।