प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बग़ावती होर्डिंग
राजनीति में निष्टा का कोई मतलब नहीं होता है। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी इसके ताजा उदाहरण है कि कल तक जो कभी आडवाणी जी के करीबी होने भर से अपनी किस्मत पर रश्क करने वाले ढेरों नेता आज आडवाणी जी को देखना पसंद नहीं करते हैं। एक समय के सबसे ताकतवर नेता के बुजुर्ग और अधिकारविहीन हो जाने पर तो इतनी उपेक्षा समझ में आतीं हैं मगर केवल तीन राज्यों से सता सरकते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर भाई मोदी की इस उपेक्षा उपहास और साहस को देखना एकाएक लोग अचंभित रह गए कि मुख्यमंत्री समर्थकों की यह हिम्मत कि भाजपा के प्रधानमंत्री का यह उपहास यूपी में सतारूढ भाजप के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक हीं करेंगे। मामला एक होर्डिंग का है। आगामी 10 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में धर्म संसद का होर्डिंग है। उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के इस प्रचार होर्डिंग में सबसे उपर एक स्लोगन अंकित है -योगी लाओ देश बचाओ । इसी होर्डिंग में एक तरफ प्रधानमंत्री का फोटो और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है। प्रधानमंत्री की तस्वीर के नीचे लिखा है जुमले बाजी का नाम मोदी और मुख्यमंत्री की तस्वीर के नीचे लिखा है हिन्दुस्तान का ब्रांड योगी ।