समग्र समाचार सेवा
देहरादून,13 अप्रैल।
कोरोना की दूसरी और पहले से ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है। इस लहर ने प्रदेश में पहली लहर के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं । पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1925 नए केस सामने आए है। जबकि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 13 लोगों की जान गई । 405 लोगों को कोरोना से ठीक हुए । अब प्रदेश में 9353 लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 775,हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, यूएस नगर में 172, टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13—13, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में 8 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है।