समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 16अप्रैल।
आए दिन अपनी हैवायित का परिचय देते हुए कुछ दानवी प्रकृति के लोग अब जानवरों को अपनी शिकार बना रहे है।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक लावारिस कुत्ते को जिंदा जला अधमरा छोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने इस बात कि जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में ‘सिटिजंस फॉर एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन’ के 20 साल के सदस्य ने राबोड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे मंगलवार शाम को मसानवाड़ा में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लावारिस कुत्ते को जला दिया। इसके बाद वह घटनास्थल गए तो कुत्ते को अधजली अवस्था में पाया जिसे वह पशुओं के अस्पताल ले गया, लेकिन अधजले कुत्ते बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (जानवरों को मारने या अपंग बनाने जैसे कृत्य इत्यादि करने) और पशुओं पर क्रूरता रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है पर इस घटना ने पूरे इंसानियत को शर्मशार कर दिया है।