प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द की पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली, उच्च स्तरीय बैठक मे होंगे शामिल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को होने वाले पश्चिम बंगाल दौरे को रद्द कर दिया है। वे कल कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए वह एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा।’’

इसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है। ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में छोटी-छोटी रैलियां करेगी जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके बाद तय हुआ था कि प्रधानमंत्री शनिवार की प्रस्तावित रैलियों की जगह सिर्फ शुक्रवार को ही चुनावी कार्यक्रम करेंगे।
लेकिन बता दें कि भाजपा कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के दौरान लगातार रैलियां कर रही है जिसके कारण वे विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.