भारतीय मूल की वनिता गुप्ता एसोसिएट अटार्नी जनरल नियुक्त, अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

 वाशिंगटन, 22 अप्रैल। ओबामा प्रशासन के दौरान जस्टिस डिपार्टमेंट में अपनी सेवा दे चुकी भारतीय मूल की वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया है। उनके नाम पर अमेरिकी सीनेट में स्थानीय समयानुसार बुधवार को मुहर लगाई गई। जिसके बाद वह पहली अश्वेत व्यक्ति बन गई हैं जो न्याय मंत्रलय में तीसरे सबसे बड़े पद पर काबिज होंगी। बता दें कि इस पर पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की नागरिक होने का सम्मान भी वनिता को ही मिल रहा है। CNN के अनुसार, वनिता गुप्ता के नाम पर सीनेट में वोटिंग हुई और  51-49 के अंतर से उनके नाम को मंजूरी मिली है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, सहयोगी अटॉर्नी जनरल के तौर पर सेवा देने के लिए पहली अश्वेत महिला के रूप में इतिहास रचने के लिए वनीता गुप्ता को बधाई। अब, मैं सीनेट से क्रिस्टन क्लार्क के नाम की भी पुष्टि करने की अपील करता हूं। दोनों बेहद योग्य हैं, अति सम्मानित वकील हैं जो नस्ली समानता एवं न्याय को बेहतर बनाने के प्रति सर्मिपत हैं। गुप्ता पहली नागरिक अधिकार वकील भी हैं जो न्याय मंत्रलय के शीर्ष तीन पदों में से एक पर सेवा देंगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.