देश के नंबर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के रुप में पूरे देश में मशहूर दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों द अस्थायी (शिक्षकों) लेक्चररों ने अपनी नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस परेड और समारोह के चलते इन्हें जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। रामलीला मैदान में करीब पांच हजार प्रदर्शनकारी शिक्षकों को पहले मॉडर्न स्कूल की पुलिया से पहले ही रोकने की कोशिश की गयी। मगर उत्तेजित डूटा कर्मियों ने पुलिस बैरियर के बाधित करके मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड चौराहा तक जा पहुंचे। भीड को चौराहे पर ही रोक दिया गया। जहां पर धरना देकर बैठे ेे शिक्षकों ने घंटों तक एक जनसभा करके सरकार को आगाह किया। उल्लेखनीय हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब पांच हजार लेक्चरर पिछले पांच साल से लेकर 12 और 15 साल से अस्थायी शिक्षक लेक्चरर के रुप में कार्यरत हैं,मगर इनको स्थायी करने की कोशिश को अब तक की तमाम सरकारों ने कोई पहला नही की है।