आगरा। विश्वविख्यात प्रेम स्मारक के रूप में विख्यात ताजमहल और आसपास के क्षेत्रों में रहस्यमय ड्रोन को लेकर सनसनी बनी हुई है। पिछले तीन दिनों के भीतर ताजमहल के उपर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसकी भनक पाते ही ताजगंज थाने के पुलिस इसकी जांच में लग गए। पुलिस ड्रोन संचालन के बारे में कोई जानकारी पता नहीं लगा सकी। ड्रोन को ताजमहल के उपर और कभी बहुत नीचे आ जाने से पर्यटकों ने इसका जमकर आनंद उठाया। तकरीबन सभी पर्यटकों ने नाना प्रकार से ड्रोन का फोटो लिया। ड्रोन और पर्यटकों की सरगर्मियाें को देखकर पुलिस ने भीड़ भाड़ को तितर बितर किया। पुलिस की भनक पाते ही ड्रोन कहीं दूर चला गया। थाना ताजगंज इस रहस्यमयी ड्रोन के बाबत जानकारी इकट्ठा करने में लगी है। पुलिस के अनुसार ड्रोन का पता लगाने के लिए तमाम तकनीकी खुफिया मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी पूरी सूचना मिल जाएगी।