चुनाव आयोग ने 2 मई को विजय जुलूस किए बैन, 2 मई को घोषित घोषित होंगे नतीजे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों- असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की मतगणना के बाद होने वाले विजय जुलूस पर वैन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि 2 मई को नतीजों के बाद किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकलेगा।
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट द्वारा लगी फटकार के बाद लिया गया है। हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिये उसे अकेले ‘जिम्मेदार’ करार देते हुए ‘सबसे गैर जिम्मेदार संस्था’ बताया था।
चुनाव आयोग ने बताया कि नतीजों के बाद जीतने वाला प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.