भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों स्वाइन फ्लू से ग्रसित है। दिल्ली के एम्स अस्पताल है इनका इलाज चल रहा है। इंफेक्शन से बचने के लिए भाजपा के तमाम नेता मंत्रियों सांसदों विधायकों और कार्यकर्ताओं को अस्पताल में आने से मना कर रहे हैं। कई दलों ने तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर मजाक तक किया है।मगर ज्यादातर दिल्ली वासियों को सम्भव यह पता नहीं है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में स्वाइन फ्लू महामारी का रूप ले चुका है। अभी तक 50 से अधिक लोग इससे ग्रसित होकर मारे जा चुके हैं तो पूरे प्रदेश में 5000 हजार से अधिक लोग सूबे के सरकारी अस्पतालों में भर्ती है।
स्वाइन फ्लू की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 19 से 21जनवरी तक स्वाइन स्क्रीनिंग जांच अभियान आरंभ करा रहे हैं। स्वाइन फ्लू पोजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती तादाद पर डॉ शर्मा ने गहरी चिंता जताई है। मरीजों के उपचार के लिए हर संभव इमरजेंसी व्यवस्था प्रबंधन पर सरकार जोर दे रही है। और हर जिले में चिकित्सकों की टीम बना दी गई है