समग्र समाचार सेवा,
नई टिहरी, 8 मई । प्रख्यात पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा (94 वर्ष) को बुखार की शिकायत और कमजोरी महसूस होने के चलते ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनकी जांच चल रही है। जाने-माने पर्यावरणविद् सुन्दर लाल बहुगुणा की शनिवार को बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें आज दोपहर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी विमला बहुगुणा ने बताया कि चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है।