समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मई। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना के शिकार हुए लोग ठीक होने के बाद अब ब्लैक फंगस यानी कवक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आइए जानते है क्या है ये संक्रमण, इसके लक्षण और इसका बचाव –
क्या है ब्लैक फंगस-
इसका वैज्ञानिक नाम है म्यूकोरमाइकोसिस. ICMR के मुताबिक, ये एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. शरीर में ये बहुत तेजी से फैलता है. इससे आंखों की रोशनी जाती है. कई मामलों में मौतें भी हो रही हैं.
किन्हें ज्यादा खतरा-
ICMR के मुताबिक, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा, जिन मरीजों को डायबिटीज है, उनमें शुगर लेवल अगर बढ़ जाए, तो ये इंफेक्शन जानलेवा हो जाता है.
ब्लैक फंगस के लक्षण-
– बुखार या तेज सिरदर्द
– खांसी
– सांस लेने में तकलीफ
– खूनी उल्टी
– नाक से खून आना
– आंखों या नाक के आसपास दर्द
– आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते
– आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना
ब्लैक फंगस से बचाव-
फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। इसे एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है। इन लक्षणों के दिखने पर अपनी मर्जी से दवाओं का सेवन बिल्कुल शुरू न करें।