बंगाल में भाजपा के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 13मई। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दो विधायकों ने विधानसभा से इस्तिफा दे दिया। बता दें कि दोनों विधायकों ने पार्टी के निर्देश पर विधानसभा से इस्तीफा दिया है। ये दोनों सांसद विधानसभा चुनाव जीते और विधायक बने, लेकिन इनका सांसद बने रहना पार्टी को ज्यादा फायदेमंद लग रहा है।
कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक जिले के दिनहाटा से विधायक चुने गए थे इसी तरह राणाघाट के बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार नदिया जिले के शांतिपुर से जीतकर विधायक बने, लेकिन दोनों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

प्रमाणिक ने कहा, “हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. पार्टी ने फैसला किया है कि हमें अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चार लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारा था प्रमाणिक और सरकार के अलावा पार्टी ने लॉकेट चटर्जी और बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा था, जबकि राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता पांचवें सांसद थे. दासगुप्ता ने तारकेश्वर सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले इस्तीफा दे दिया था, मगर वह विधानसभा चुनाव हार गए. लॉकेट चटर्जी और बाबुल सुप्रियो भी हार गए.

भाजपा ने बंगाल विधानसभा चुनाव में चार सांसदों को मैदान में उतारा था और उसमें से दोसांसदों ने जीत दर्ज की है। जबकि दो को हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने कूच बिहार से निशीथ प्रमाणिक और राणाघाट से सांसद जगन्नाथ सरकार को टिकट दिया था और ये दोनों नेता जीतने में सफल रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.