नयी दिल्ली/देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज सोमवार से चार दिनों तक उत्तराखंड में रहेंगे। राजधानी देहरादून में वे संघ विचारकों से मिलेंग।. देहरादून स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक कार्यालय से शशिकांत दीक्षित ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार से उत्तराखंड के दौरे के दौरान वे आठ फरवरी तक प्रदेश के विशिष्ट लोक संस्कृति, कला साधकों, साहित्यकार और शिक्षाविदों से वार्ता करेंगे। संघ के कार्यकर्ताओं के परिवार सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तराखंड में संघ के कामों की समीक्षा भी करेंगे। देश और समाज की मैजूदा हालात पर विभन्न वर्गों के महानुभावों से मिलकर बातचीत करते जनमानस की राय को समझेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख की यात्रा को केंद्र सरकार के प्रति जनधारणा को जानने की एक पहल की तरह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संघ के तमाम वरिष्ठ लोग विभिन्न माध्यमों से देश का मूड समझने की निजी कोशिश कर रहे हैं। संघ प्रमुख की यात्रा को लेकर गढ़वाल और कुमाऊं इलाके में भारी जोश है।