शिमला। 235 साल से भी अधिक पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शमशेर स्कूल नाहन में भी पुलिस की पाठशाला लगेगी. यहां पुलिसकर्मी छात्रों को अच्छा करियर बनाने की टिप्स देंगे. मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अतिरिक्तस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने इस दो सदी से भी अधिक पुरानी राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को गोद लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिसकर्मियों सहित समय समय पर स्कूल का निरीक्षण करेंगे, और यहां के छात्रों को कैरियर संबंधी टिप्स भी देंगे। यहां के स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य के लिए इन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। इनके सर्वागिण मनोवैज्ञानिक विश्लेषण भी किया जाएगा ।. ठाकुर ने स्कूल का दौरा किया और बच्चों के साथ अपने विचार सांझा किए.परीक्षा के समय बच्चे तनाव में रहते हैं. साथ ही इस बात को लेकर भी दुविधा में रहते हैं कि भविष्य में उन्हें क्या करना है? ऐसे समय में पुलिसकर्मी इन छात्रों की मदद करेंगे. एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस दौरान बच्चों को नशा विरोधी मुहिम के साथ भी जोड़ा जाएगा. बच्चों के साथ मोबाइल नंबर शेयर किए गए हैं. ताकि बच्चे नशे संबंधी सूचना सीधे पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा सकें। पुलिस के मार्गदर्शन और सलाह के बाद इस स्कूल में हो रहे बदलाव से आसपास के इलाकों में उत्कंठा बनी हुई हैं। . वही पुलिस की देखरेख में संचालित यह स्कूल पूरे लव राज्य में सुर्खियों में है।
Latest Post