स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में “कोरोना वेक्सिन पेटेंट मुक्त हो” को लेकर ऑनलाइन किया प्रदर्शन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। स्वदेशी जागरण मंच की तरफ़ से पूरे देश में “कोरोना वेक्सिन पेटेंट मुक्त हो “को लेकर जगह जगह कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन जुड़कर प्रदर्शन किया। कोवेक्सिन पेटेंट सिर्फ़ तीन कंपनियो के पास है जिनके नाम :- फ़िज़र ,मोर्डना ,एस्ट्रेजेनका
कुछ मुनाफ़ा कमाने के लालची सौदागर इन पेटेंट को दो साल तक किसी को नही देना चाहते है और मौत का सौदा कर रहे है। ये वैक्सीन छह महीने में सबको लग जानी चाहिए।इसका पेटेंट अन्य कंपनियों को भी मिलना चाहिए ।

The activists joined the protesters online through "Swadeshi Jagran Manch" across the country to "Corona Vexin Patent-Free". Covexin's patent is held by only three companies, namely: Fisar, Mordana, Estrejnica.

रेमेडिसिवर ,साइटोकिन,तोड़िलिज़ूमद आदि जो कोरोना के मरीज़ को लगते है वो भी सिर्फ़ सात कंपनियो को पेटेंट मिले है। अगर ये अन्य कंपनियो को मिल जाए तो कितनी जाने बच जाए।

संगीता तलवार महिला सहप्रमुख ज़िला रोहिणी ने कहा कि इसी को लेकर आज मैंने अपने कुछ साथियों के साथ रोहिणी कोर्ट के अलग -अलग परिसर में इसका प्रदर्शन किया।
बिल गेट्स शर्म करो ,मौत का सौदा बंद करो..

इन दवाइयों का पेटेंट अमेरिका ने कुछ ही कंपनियो को दिया है और वो अन्य कंपनियो को देना नही चाहते है।अगर ये पेटेंट अन्य कंपनियो को मिल जाता है तो भारत इन दवाइयों को बहुत कम दामों में सबको दे सकती है और करोड़ों लोगों की जान बच सकती है।

एड्स जब फैला था तब भी भारत ने इसकी दवाई बनाकर सारे देशों को बहुत कम दामों में दिया था। तब भी भारत ने एड्स के पेटेंट के लिए विरोध किया और देश भी भारत के साथ आए और भारत की कई कंपनियों को पैटेंट मिला और देश एड्स मुक्त हुआ। आज भी मै संगीता तलवार यही सोचकर इस मुहिम से जुड़ी हूँ और चाहती हूँ कि हमारा देश ही नही अपितु सारी दुनिया कोरोना मुक्त हो और सैकडो लोग जो कोरोना संकमित हो रहे है वो ठीक हो जाए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.