: यह आतंकी हमला सैनिकों पर नहीं भारत की आत्मा पर किया गया है। देश का हर आदमी इससे शोकाकुल और आहत हुआ है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सेना और सरकार के साथ है। हर शहीद परिवार के साथ भावनात्मक रूप से पूरा देश और कांग्रेस मदद के लिए साथ साथ है। कोई भी ताकत हमें तोड़ नहीं सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज़ एक संवाददाता सम्मेलन में इस आतंकी घटना पर अपना पक्ष रख रहे थे: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंकी ताकतें चाहें जो कर लें मगर देश की एकता अखंडता पर कोई बाल बांका का भी कोई चोट नहीं पहुंचा सकता। श्री गांधी ने कहा कि सरकार इस मामले में कोई भी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं, और विरोधी दल समेत पूरा देश सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करता है। इसी मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि आतंकी ताकतों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अंत में कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी शहीद परिवारों के प्रति नमन करते हुए सबों के लिए श्रद्धाजंलि अर्पित की।