कुमार विश्वास ने पुरान दोस्त अरविंद केजरीवाल पर कसे तंज, फिऱ मांगी माफी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। जाने माने कवि कुमार विश्वास ने अपने पुराने दोस्त अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है इसके साथ ही इनडायरेक्टली उनके लिए कुछ बाते भी कही जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह वीडियों उनके एक इन्टरव्यू का है जिसमें वे सीएम केजरीवाल सहित कई नेताओं को निशानें पर ले रहे है।
उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इन्टरव्यू में उन्होंनें कहा कि नेताओं के परिजन जब बीमार पड़ते है तो उन्हें शर्म नही आई कि 75 साल बाद इन्हें मैक्स, मेदांता और फोर्टिज में दिखाना पड़ता है। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2-2 हजार करोंड़ विज्ञापन पर खर्च करे रहें है और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे है। और जब तुम्हारे अपने बीमार हुए तो तुम जाकर मेदांता में लेटे।

उन्होंने कहा हमारे पास पैसे है चाहे जहां लेटो लेकिन जो राज्य सरकार की जिम्मेदारही है वो कहां तक है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मै देश का शिक्षा मंत्री बनूं और मेरे बच्चे मेरे पोते जाकर विदेश में पढ़े तो क्या लोग मुझसे सवाल नहीं पुंछेगें।
उन्होंने कहा कि सरकार को एक साल दे दिया दो साल दे दिया 3 और 4 साल दे दिया और कितने साल चाहिए?

उन्होंने कहा कि बच्चे तुम्हारें पढ़ते है प्राइवेट विद्यालयों में, बिमार होते है तुम्हारे घर वाले तो जाते हो मेदांता में और कहते हो वर्ल्ड क्लास बना दिया है।
उन्होंने सवाल पुछा कि नींद कैसे आती हूं तुम्हें…हो सकता है सोचते हो कि पैसा कमा लिया बहुत पगलेठ पगळेठ से बालक घुम रहे थे पहले गांव से आकर अब सब बना दिया है। सब तर गए है तो।..भीड़ इतनी की अब आवाजें सुनाई नहीं देती है। उन्होंने इसके लिए रावण का उदारहण भी दिया है।
यहां नीचे देखे उनके इन्टरव्यू का एक हिस्सा-

हालांकि इस सबके बाद उन्होंने माफी भी मांगी है और कहां कि इस अनावश्यक ग़ुस्से के लिए माफ़ी चाहता हूँ।एक अच्छे सात्विक काम के बीच में तामसिक विषयों पर क्रोध आना समय व ऊर्जा की हानि है।ख़ैर अब चलिए, काम पर जुटते हैं।बहुत गाँववालों तक पहुँचानी हैं कोविड केयर किट। #लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.