स्थायी लोक अदालत देहरादून में 1 जून से सप्ताह में तीन होगी सभी वादों की सुनवाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29 मई। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत देहरादून राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत देहरादून में सभी वादों की सुनवाई/सामान्य बैठकें वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 01 जून 2021 से सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को 11 बजे से  ‘jisti  Meet’ App  जिसका लिंकhttpsmeet.Jit.si/pla121220020  है के द्वारा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने सभी सम्मानित वादकारियों/अधिवक्ताओं को सूचित किया है वह अपने वादों /मुकदमों की नियत तिथि स्थायी लोक अदालत देहरादून के कार्यालय से मालूम कर सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त नया वाद, दस्तावेज व अन्य प्रपत्र दाखिल करना चाहते हैं तो वह अग्रिम आदेश तक वीडियोफान्फ्रेसिंग व न्यायालय की ई-मेल pladoon@outlook.com     के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न0 रीडर 8077362040 एवं आशुलिपिक 9557096913 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.