नयी दिल्ली। पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद दून के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को आज अंतिम विदाई दे दी गई। ढ़ौंडियाल की अंतिम विदाई में उनका पूरा पैतृक गांव पहुंचा। विदाई के दौरान जहां सन्नाटा पसरा था, वहां एकाएक कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी।
अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी तिरंगे में लिपटे अपने पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के पार्थिव शरीर के पास ही बैठकर एक टक देखती रहीं। अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी उनके सैल्यूट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शादी को महज 10 महीने हुए थे। इस संस्कार के समय ह्रदय विचारक माहौल में ज्यादातर लोग सिसक उठे।
Latest Post