यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा रद्द, जुलाई में हो सकता है इंटरमीडिएट एग्जाम, शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर कही ये बात
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 29मई। उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट का एंग्जाम जुलाई में कराए जाने की उम्मीद है।
इसकी जानाकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज कहा है कि कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और कक्षा 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा का समय घटाकर 1:30 घंटे कर दिया गया है. अब उन्हें 10 में से केवल 3 प्रश्न को हल करने होंगे।
प्रदेश के माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर के कारण आगे की परिस्थितियां अनुकूल होने पर वर्ष 2021 की कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए हमने योजना तैयार की है और जुलाई के द्वितीय सप्ताह में इसका आयोजन भी प्रस्तावित है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा अवधि को डेढ़ घंटा रखा जाएगा। इसमें परीक्षार्थियों को मात्र तीन प्रश्न का उत्तर देना पड़ेगा।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को एक आदर्श एवं उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था देने के लिए कटिबद्ध एवं निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली हुई महामारी के कारण उत्पन्न इस असाधारण परिस्थितियां में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में व्यापक छात्र हित तथा जनहित में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2021 की कक्षा10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से 29,94,312 बच्चों को बड़े संकट में फंसने से मुक्ति मिलेगी। कक्षा 10 के बच्चों के कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश तैयार करने का निर्देश भी उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को दिया गया है।