यपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली कलेक्टोरेट पहुंच कर अपनी स्थायीकरण नियुक्ति के लिए चयनित सभी 30 पटवारी कलेक्टर से गुहार की है। राज्य सरकार की सेवा बोर्ड द्वारा चयनित 30 पटवारी पिछले दो साल से अपनी पोस्टिंग पाने के लिए भटक रहे हैं। जिलाधिकारी ने 72 घंटे में इन्हें नियमित रूप से नियुक्त कराने का भरोसा दिया है।
आज तक इन्हें नियुक्ति नही दी गई। सिर पर लोकसभा चुनाव है। अब इन्हें फिर आचार संहिता का डर सताने लगा है कि फिर आचार संहिता लगी तो तीन महीने तक फिर इनकी नियुक्ति टल जायेगी. ऐसे में पटवारी आचार संहिता लगने से पहले नियुक्ति की आस देख रहे 30 पटवारी अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि व्यांपम द्वारा साल 2017 में पटवारी परीक्षा ली गई थी. जिसमें मुंगेली जिले के 30 पदों के लिये भी चयन किया गया और और प्रशिक्षण सहित सभी औपचारिकतायें भी पूरी करा ली गईं. अब दो साल बीतने को है और आज तक इन चयनित पटवारियों की पदस्थापना नहीं की गई है. जिससे ये युवक युवतियां नौकरी पाकर भी बेरोजगारी की जिंदगी गुजार रहे है और परेशानियों के साथ परिवार भी आर्थिक तंगी का शिकार हैं. जिला में सभी चयनित पटवारियों को अपने कार्यालय में उनकी समस्याएं सुनी। इस पर तत्काल एक्शन करने का भरोसा दिया है।