समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मई। ऐसा अक्सर होता है कि कांग्रेस, भाजपा को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है, लेकिन कभी-कभी दूसरो को नीचा दिखाने की होड़ में वे खुद भी मजाक का पात्र बन जाते है। ऐसा ही एक वाक्या कल के एक टीवी डिबेट में हुआ, जो आजतक टीवी चैनल पर सीधा प्रसारित हो रहा था।
डिबेट के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत धी-धीरे गाली गलौच करने के साथ ही अपना आपा खो बैठी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगी। अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनकी जमकर खिचाई भी हो रही है।
दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने 30 मई को 7 साल पूरे कर लिए है। मोदी सरकार के कामकाज को लेकर तमाम चैनलों में बहस रखी गई। टीवी चैनल आजतक पर डिबेट बुलाई गई थी। एंकर अंजना ओम कश्यप के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की तरफ राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हुए और कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुई थी। लेकिन बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठी और गाली- गलौच पर आ उतरी।
इतन ही नहीं सुप्रिया श्रीनेत ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को बेहद गन्दी गाली दे डाली और उन्होंने पात्रा को गंदी नाली का कीड़ा का बोल दिया। श्रीनेत ने कहा तू तो गंदी नाली का कीड़ा है। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस टीवी डिबेट का वीडियो भी शेयर किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस प्रवक्ता की जमकर खिचाईं कर रहे है। वहीं ट्विटर पर #नालीकाकीड़ा और #GaliWaliMadam काफी ट्रेंड कर रहा है।
How educated ..How Cultured…Wah!!#GaliWaliMadam pic.twitter.com/VfPQsKPumm
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021