दुपट्टा न पहनने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई दिव्यांका त्रिपाठी, यूजर्स को दिया ये जवाब

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कुछ दिन तक क्राइम पेट्रोल मे होस्ट का रोल करते हुए नजर आई। इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले रही हैं ऐसे में एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। दरअसल सोशल मीडिया पर दिव्यांका से अजीबो गरीब सवाल पूछ लिया और इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कमाल का जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी।

दरअसल दिव्यांका जब क्राइम पेट्रोल को होस्ट कर रही थी तब एक्ट्रेस ने कुछ एपिसोड में सूट के साथ दुपट्टा नहीं ले रखा था ऐसे में यूजर ने एपिसोड देखा और सवाल किया- ‘क्राइम पेट्रोल एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं?’

यूजर को जवाब देते हुए दिव्यांका ने लिखा- ‘ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को इज्जत से देखने की आदत डालें। कृपया खुद की और अपने आस-पास के लड़कों की नीयत सुधारें ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी, आपकी शराफत आपकी मर्जी’.

बता दें कि दिव्यांका इन दिनों केपटाउन में टीवी के मशहूर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के लिए शूटिंग कर रही हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.