समग्र समाचार सेवा
पटना, 15जून। बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन से थोड़ी राहत देने का फैसला किया है। सीएम नीतीश ने आज अनलॉक-2.0 का आज ऐलान किया है लेकिन इसके साथ ही कोरोना के नियमों में सख्ती लागू रखते हुए नई गाइडलाइंस भी जारी की है जिससे बिहार के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कल यानि 16 जून से नई गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया हैय़ हालांकि पहले की सख्तियां जारी रहेंगी, फिर भी थोड़ी छूट दी गई है।
इस बारें में सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021