समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जून। सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए BSF ने सभी अस्पतालों में GDMO और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bsf.gov.in/Home पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक BSF Recruitment 2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 89 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 27 स्पेशलिस्ट और 62 GDMO के पदों के लिए है।
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 21 से 30 जून 2021
स्पेशलिस्ट – 27 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 62 पद
योग्यता मानदंड
स्पेशलिस्ट- उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही ग्रेजुएट उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 1 साल का अनुभव जबकि डिप्लोमा उम्मीदवारों के लिए 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO)- उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री के साथ इंटर्नशिप का भी अनुभव होना चाहिए.
वेतन
स्पेशलिस्ट – रु. 85,000/-
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- रु. 75,000/-