समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोरों शोरों से चल रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो अपने अन्धविश्वास और अज्ञानता के कारण वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नही है ऐसे में लोगों वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के तमाम प्रयास किए जा रहे है। इसी बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विमानन कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। IndiGo ने आज से Vaxi Fare स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत अगर किसी ने अपना टीकाकरण करवा लिया है तो इसे हर रूट पर किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
इंडिगो ने अपनी वेबसाइट जानकारी है कि Vaxi Fare का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो कम से कम वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। साथ ही बुकिंग के समय यात्री का भारत में होना आवश्यक है। यात्रियों को चेक-इन करने के दौरान कोविड 19 का टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा। यात्री आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी अपने वैक्सीनेशन के स्टेटस को दिखा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक छूठ बोलकर लाभ लेने वाले को पकडें जाने के बाद उससे बाकी का किराया और चेंज फीस भी जमा करनी पड़ सकती है. बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए टिकट की बुकिंग इंडिगो की अधिकारिक वेबसाइट से होनी अनिवार्य है।
कैसे पाएं डिस्काउंट
इंडिगो की अधिकारिक वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के समय Vaccinated का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प का चयन करना है और अगले पेज पर आपको तीन विकल्प दिए जाएंगे, पहला डोज लेने वाले यात्रियों के लिए 10 फीसदी तक ऑफ, दूसरा डोज लेने वाले यात्रियों के लिए भी 10 फीसदी का ऑफ और टीकाकरण नहीं होने पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।