आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में उत्तराखंड पुलिस वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 26जून।
वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट के साथ वर्चुअल मीटिंग (ऑनलाइन गूगल मीट) का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान आईसीआईसीआई फाउंडेशन के शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार ने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कौशल विकास और सामाजिक कार्य को साझा किया साथ ही उन्होंने वित्तीय मामलों में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर भी बल दिया | वहीं फाइनेंसियल काउंसलर श्री बिशन सिंह रावत ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया की आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा बैंकिंग सेवाएं, एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम, जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना सिबिल स्कोर प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि पर उत्तराखंड ही नहीं अपितु देशभर में अपना अमूल्य योगदान दे रहा हे ताकि आमजनों की समस्याओ को हल किया जा सके। वहीं इस वर्चुअल कार्यक्रम में पुलिस डिपार्टमेंट और फाउंडेशन के संयुक्त माध्यम से आम जनता को कोरोनाकाल में मदद पहुंचाने पर भी बल दिया गया।इस अवसर पर श सुरेश चंद्र फायर इंचार्ज , प्रमोद पेटवाल आदि उपस्थित रहे|

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.