अनामी शरण बबल
महागठबंधन से बाहर नहीं, मगर किसी गठबंधन के बंधन में नहीं आप। अपने बूते अपनी तैयारी और योजना से करेंगे आप का विस्तार। -पंजाब के साथ साथ उत्तर प्रदेश और बिहार में भी 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
नयी दिल्ली। दिल्ली में किसी चमत्कार की तरह 67/70 की जादूई जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने आज़ रविवार उत्तर प्रदेश व बिहार में भी तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। आप ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। आप नेता सांसद संजय सिंह ने इस मौके पर बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर व अलीगढ़ से चुनाव लड़ेगी।, जिसके लिए आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने उत्तर प्रदेश के तीनों नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है। सहारनपुर से योगेश दाहिया, गौतमबुद्ध नगर से प्रोफेसर श्वेता शर्मा व अलीगढ़ से सतीश चंद शर्मा आप के उम्मीदवार होंगे। आप के टिकट से सभी दलों का रक्तचाप बढ़ गया है। खासकर युवाओं के क्रेज के कारण इसको तुरुप का पता माना जा रहा है। पंजाब और दिल्ली से भी आप गंभीर है।सहारनपुर व गौतमबुद्ध नगर में सात चरण के आम चुनावों के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि अलीगढ़ में मतदान दूसरे चरण में 18अप्रैल को होंगे। सांसद संजय ने कहा कि बिहार में आप तीन सीट किशनगंज, सीतामढ़ी व भागलपुर से चुनाव लड़ेगी। बिहारी समीकरण में भी
आप ने किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी, सीतामढ़ी से रघुनाथ कुमार व भागलपुर से सत्येंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। किशनगंज व भागलपुर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि सीतामढ़ी में पांचवें चरण में 6 मई को चुनाव होंगे।सहारनपुर से आप प्रत्याशी योगेश दहिया के चलते सहारनपुर में भाजपा के कमल को लेकर त्रिकोणीय संघर्ष की तलवार टंग गयी है। भाजपा सांसद राघव लखनपाल का जादू और चमत्कार पर समय का धूल जमता दिख रहा है। सपा बसपा के संयुक्त उम्मीदवार हाजी फजरूल रहमान के चलते भाजपा सांसद का पारा गिरता प्रतीत हो रहा है। आप प्रत्याशी दहिया के काम काज और जनसंपर्क के चलते भाजपा सांसत में है। मगर एक तरफ डीवाई दलित यादव वोट और युवाओं की अभिव्यक्ति बनती आप के टक्कर से संसद की राह किसी के लिए में खासकर कमल के लिए सरल नहीं है। बिहारी समीकरण में भी आप की इंट्री से उठा पटक की भरपूर संभावनाएं प्रबल हो गयी है। देखना है कि पंजाब और दिल्ली समेत डेढ़ दर्जन से अधिक सीटों पर आप का संघर्ष कितना दमदार और प्रभावशाली रहता है। इसी पर आप का भावी चेहरा प्रकट होगा कि आप केवल आप आप है या सबके लिए संताप है। ।