समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जुलाई। दक्षिण दिल्ली के गौतम नगर इलाके में एक झगड़े के दौरान हुई मारपीट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दो डॉक्टरों समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने आज गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार को हुई। पुलिस के मुताबिक एम्स के कुछ डॉक्टर गौतम नगर में भगत सिंह वर्मा पराठे वाले के यहां गए और वहां पर कथित रूप से शराब पी ली। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘दुकानदार और डॉक्टरों के बीच तीखी बहस हो गई, इसके बाद दोनों पक्षों ने कथित रूप से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) का कहना है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। हालांकि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Delhi: 2 doctors allegedly attacked in Gautam Nagar y'day
One of them, Dr Satish says, "A paratha-seller started abusing, argument ensued & he slapped me. We got into a brawl & around 30 people came with iron rods. If Police says we had consumed alcohol, ask them for evidence." pic.twitter.com/mN6jAdi1hA
— ANI (@ANI) July 1, 2021
एम्स आरडीए का दावा एम्स आरडीए के प्रेजिडेंट डॉ. अमनदीप सिंह का कहना है कि जिन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट हुई है, उनकी इमरजेंसी ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी खत्म करने के बाद रात को सभी एम्स के पास गौतम नगर में ढाबे पर परांठे खाने गए थे। इनके साथ सफदरजंग अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स भी आ गए। जब ये वहां पहुंचे तो ढाबे का मालिक कहने लगा कि डॉक्टर्स की वजह से कोरोना फैल रहा है। जहां डॉक्टर्स रहते हैं, उसके आसपास कोरोना के केस बढ़ गए हैं। इस पर जूनियर डॉक्टर्स और ढाबे के मालिक में बहस हो गई।
आरोप है कि ढाबे के मालिक ने 15 से 20 लड़के बुला लिए, जिनके पास रॉड और डंडे थे। उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स को पीटना शुरू कर दिया। कुछ डॉक्टर्स के सिर पर रॉड से हमला किया। उन्हें पांच से छह टांके आए हैं। किसी के पैर पर गंभीर चोट लगी है तो किसी की गर्दन में चोट है। हालांकि सभी जूनियर डॉक्टर्स खतरे से बाहर हैं।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं, वे ड्यूटी कर रहे हैं, लोगों की जान बचा रहे हैं, कई-कई दिनों से परिवार से नहीं मिल पाते। वर्कलोड डबल है और रिलेक्स मिल नहीं पा रहा है। इसके बावजूद डॉक्टर्स के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों के साथ इस तरह का सलूक किया जा रहा है।