बीते 24घंटे में 46,617 लोग हुए कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 4 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जुलाई। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर एक्सपर्ट्स व डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों को चेतावनी दी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 46,617 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं 59,384 लोगों को इलाज कर इसी दौरान ठीक किया जा चुका है. बता दें कि एक दिन में कोरोना से कुल 853 लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 5,09,637 एक्टिव मामले हैं और अबतक कुल 4,00,312 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में संभावना जताई गई है कि बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। ऐसे में सावधानियां अभी भी बरतनी बेहद आवश्यक है।

देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है और यह आंकड़ा अब 509637 आ पहुंचा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 59,384 लोग रिकवर हुए हैं। इस तरह से अब तक कोरोना वायरस से 2,95,48,302 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक 34,00,76,232 टीकाकरण हो चुका है। कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या पर गौर करें तो रिकवरी रेट बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है। वहीं, साप्ताहिक प़जिटिविटी रेट 2.57 पर है। भारत में टीके की 33.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.