यूपी में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान शुरू, भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 10जुलाई। उत्तर प्रदेश में आज ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए वोटिंग होनेवाली है। इसके लिए मतदान आज सुबह 11 बजे से शुरू है जो कि दोपहर तीन बजे तक होगा। सके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और फिर परिणाम घोषित किये जाएंगे। बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे. शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. अब बाकी बचे 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान करवाया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश के 825 ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.