तेजस्वी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- मोदी जी 55 साल अगड़े थे, और अब अचानक पिछड़े हो गए
नयी दिल्ली। क्रिकेटर के रुप में फ्लॉप होकर राजनीति में आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा है कि नरेंद्र मोदी जी आप 55 वर्ष तक तो अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े कैसे बन गए। आप नकली पिछड़े हैं। इसके साथ ही आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल भी पूछा है कि आपने पिछड़ों के लिए अबतक क्या किया है?
तेजस्वी का यह ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं ओबीसी/पिछड़ा हूं, इसलिए विपक्षी चोर कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में इसका जवाब देते हुए लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है। जन्म से लेकर 55 वर्ष तक तो मोदीजी अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सच्चा, अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा कभी भी झूठा, बनावटी, मिलावटी, सजावटी और दिखावटी नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि वे पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझते हैं। राजद नेता अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप जन्मजात नहीं नकली ओबीसी हैं.। और हां पीएमओ में एक भी अधिकारी ओबीसी नहीं है। राजद नेता के इन आरोपों के जवाब के लिए भाजपा तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी प्रचार में कोई नया बम फोड़ने की तैयारी में लगी है। ।।।।