ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना, जल्द ही लग सकता है लॉकडाउन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ब्रिटेन, 18जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पाबंदियों ने कमाल कर दिखाया और जल्द ही मामलों पर नियंत्रण पाया जा सका लेकिन जैसे जैसे पांबदियों से छुट मिलती गई लोगों ने भारी मात्रा में लापरवाही बरतनी शुरू कर दी जिसका नतीजा यह है कि हर जगह मामलें एक बार फिर बढ़ते जा रहे है और लॉकडाउन जैसे हालात फिर से पनप रहे है।
ब्रिटेन में जहां एक तरफ 19 जुलाई को कोरोना से मुक्ति का जश्न मनाने की तैयारी थी वहीं हालात अब ऐसे है कि कभी भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। वो भी तब जब 50 फीसदी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 16 प्रतिशत आबादी को एक डोज दी जा चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. शुक्रवार को 51,870 नये केस सामने आये हैं. इसी के साथ 6 महीने पुराना रेकॉर्ड टूट गया है. जनवरी के बाद पहली बार ब्रिटेन में 50 हजार से ज्यादा मामले आये हैं. यहां तक कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद भी कोरोना संक्रमित हो गये. हालात जिस तेजी से बिगड़ रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि सरकार के फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. करीब 1200 से ज्यादा विशेषज्ञों ने सरकार को चेताया है कि लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों को पूरी तरह हटाना ‘खतरनाक और अनैतिक’ होगा।

ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर के पीछे मुख्य रूप से वायरस का डेल्टा वेरियंट है. तीसरी लहर जिस तरह से विकराल रूप लेती जा रही है, दुनियाभर के एक्सपर्ट ब्रिटिश सरकार को चेता रहे हैं कि पाबंदियों को पूरी तरह से न हटाया जाये।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.