जम्मू कश्मीर की सियासत में मचे घमासान के बीच अब प्रशासनिक फेरबदल भी शुरू हो गया है। बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के साथ ही वहां अफसरों की पोस्टिंग भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) रहे बीवीआर सुब्रह्मण्यम का जम्मू कश्मीर भेजा गया है। वहां पर उनको चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संबंध में मंगलवार देर रात सेंट्रल कैबिनेट कमेटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
– जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस सुब्रह्मण्यम को तत्काल प्रभाव से जम्मू कश्मीर में ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया है। 1987 बैच के आईएएस सुब्रह्मण्यम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्र में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं।
– मोदी सरकार में भी आईएएस सुब्रह्मण्यम एक साल दिल्ली में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर थे। वो पिछले 3 साल से होम कैडर छत्तीसगढ़ में एसीएस के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं