समग्र समाचार सेवा
पौड़ी, 21जुलाई। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी आने के बाद जनपद में स्थिति सामान्य होने लगी है पिछले 24 घंटों में कुल 752 कोविड सैपल लिये गये थे, जिसमे कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नही आया है। जबकि 01 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त सक्रिय मामले घटकर 07 रह गये है। जिले में अभी तक कुल 17356 लोग संक्रमित हुये हैं, जिसमें 17 हजार 121 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग लगातार जारी है। सोमवार को जिले में 06 ट्रूनेट, 579 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गये जिसमें सभी केेस नेगेटिव रहे वहीं आर.टी.पी.सी.आर. के 259 सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी अपेक्षित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा द्वारा जानकारी दी गयी कि कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, जिसमें वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जरुरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाये जा रहे है। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में कुल 18 से 44 आयु वर्ग में 3 हजार 121 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 20 लोगों को द्वितीय डोज दी गयी। वही 45 से अधिक आयु वर्ग के 761 व्यक्तियों को प्रथम डोज व 2 हजार 962 लोगों को द्वितीय डोज दी गयी। वहीं 60 से अधिक आयु के व्यक्तियों में 158 को प्रथम डोज व 1 हजार 232 लोगों को द्वितीय डोज दी गयी। वहीं 29 हैल्थ केयर वर्कर व 8 फील्ड लेवल वर्कर सहित कुल 8 हजार 291 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताया कि जनपद में अभी तक 18 से 44 आयु वर्ग में 2 लाख 75 हजार 107 के सापेक्ष 93 हजार 711 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है वहीं 45 वर्ष से 59 आयु वर्ग में 71 हजार 148 के सापेक्ष 72 हजार 162 लोगों को प्रथम डोज एवं 33 हजार 477 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। 60 से अधिक आयु वर्ग में 84 हजार 700 के सापेक्ष 72 हजार 902 लोगों को प्रथम डोज व 42458 लोगांे को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जा चुकी है। वहीं विकलांग व्यक्तियों में 6 हजार 611 के सापेक्ष 1 हजार 686 दिव्यागं व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 179 नेपाली नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। जनपद में टीकाकरण हेतु 19 जुलाई, 2021 को 1500 वायॅल कोविड वैक्सीन प्राप्त हुयी है।
उन्होंने बताया कि अब गर्भवती मातायें, दूध पिलाने वाली धात्री मातायें भी कोविड-19 टीकाकरण करवा सकती हैं जो कि पूर्णतः सुरक्षित है। जनपद में निवासरत नेपाली नागरिक जिनके पास आई0डी0 पु्रफ नही है, उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है जिस हेतु सम्बन्धित व्यक्ति अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय/वैक्सीनेशन सेंटर में सम्पर्क कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को जिसे कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और पढ़ाई, नौकरी इत्यादि हेतु विदेष जाना है उन्हे जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैध दस्तावेजों के निरीक्षण के उपरान्त उनको कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन के स्थान पर 28 दिन के उपरान्त दी जा सकती है। संभावित चारधाम यात्रा के मध्यनजर जनपद के अर्न्तगत आने वाले यात्रा मार्गो पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत व्यापारियों, होटल व्यवसायियों वाहन चालक सहित यात्रा से जुडे लोगों का मोबाइल टीमों का गठन कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।