आपसी मनमुटाव के बीच नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते वक्त मौजूद रहेंगे अमरिंदर सिंह
समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ, 22जुलाई। पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही आपसी मनमुटाव के बीच अब ऐसा लगता है कि आखिरकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस का ‘कैप्टन’ मानना ही पड़ा और अब कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और शुक्रवार को जब सिद्धू औपचारिक रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे तब अमरिंदर सिंह भी वहां मौजूद रहेंगे। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने सूत्रों के हवाले बताया है कि शुक्रवार को जब पंजाब कांग्रेस के नए चीफ नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से ऑफिस ज्वायन करेंगे तब वहां मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद रह सकते हैं।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागड़ा ने साफ किया है कि कैप्टन को सिद्धू के पदग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। कुलजीत सिंह नागड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हरीश रावत ने साफ किया है कि वो कार्यक्रम में आएंगे। पार्टी के और कौन-कौन से नेता कार्यक्रम में आएंगे इसकी पुष्टि होते ही हम मीडिया को इसकी जानकारी देंगे।’ नवजोत सिंह सिद्धू के पदग्रहण समारोह को लेकर हरीश रावत ने कहा कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का कल स्वागत करेगी। कांग्रेस के सांसद मौजूद रहेंगे।’
बता दें कि सिद्धू ने अपनी ताजपोशी के लिए 65 विधायकों के हस्ताक्षर वाले जो आमंत्रण पत्र सीएम को भेजा है उसके जरिए उन्होंने कैप्टन को अपनी ताकत भी दिखा दी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सिद्धू के सिर पर पार्टी हाईकमान का हाथ देखकर बड़ी संख्या में नेता उनके साथ आ चुके हैं। शायद यही वजह है कि अब अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को अपना ‘कैप्टन’ मानने का मन बना लिया है।