समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। आज 26 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल।
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:55 पी एम रहेगा. अमृत काल 03:06 ए एम, जुलाई 27 से 04:41 ए एम, जुलाई 27 तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुर्मुहूर्त 12:55 पी एम से 01:49 पी एम, 03:38 पी एम से 04:32 पी एम तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 05:35 पी एम से 07:10 पी एम तक रहेगा. राहुकाल 07:21 ए एम से 09:03 ए एम तक रहेगा. गुलिक काल 02:10 पी एम से 03:52 पी एम तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 10:45 ए एम से 12:27 पी एम तक रहेगा.
भगवान शिव की पूजा की सामग्री
सावन के पहले सोमवार में भगवान शिव की पूजा के लिए फूल, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री शामिल करें
सावन के पहले सोमवार में इस तरह करें भगवान शिव की पूजा
सावन के पहले सोमवार के दिन जल्दी उठें और स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें. भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. ध्यान रहे कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
भगवान शिव का ध्यान करें.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ राशि वालों से भगवान शंकर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इन राशिवालों पर भगवान शिव की खास कृपा रहती है. आइए जानते हैं इन राशिवालों के बारे में-
मेष राशि- मेष राशि के जातकों पर भगवान शिव की खास कृपा होती है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के लोगों को शिव की अराधना करनी चाहिए. मेष राशि के जातकों को नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
मकर राशि- मकर राशि के लोगों पर भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद होता है. मकर राशि के जातकों को रोजाना भगवान शिव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए. मकर राशि के जातक ऊॅं नम: शिवाय का जप करें. भगवान शंकर की कृपा से मकर राशि वालों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग भगवान शिव के प्रिय होते हैं. कुंभ राशि के जातकों को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. कुंभ राशि के जातकों को क्षमता के अनुसार दान भी करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।