उत्तरकाशमी में भारी बारिशों के देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जीवन रेखा से जुड़े विभागों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 29जुलाई। जनपद में देर रात से हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जीवन रेखा से जुड़े विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। बुधवार प्रातः जिला आपात परिचालन केंद्र में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने बारिश के कारण बन्द राष्ट्रीय राजमार्गों व आंतरिक सड़क मार्गों को तेजी के साथ खोलने के निर्देश एनएच, बीआरओ व लोनिवि को दिए। पेयजल लाइनों,विद्युत आपूर्ति को युद्ध स्तर पर बहाल करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए तथा मोबाइल नम्बर ऑन रखने को कहा। साथ ही सड़क महकमें के अधिशासी अभियंता धरातल में जाएं व अवरुद्ध सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि देर रात भारी बारिश से यमुनावैली में विद्युत आपूर्ति बंद है। चिन्यालीसौड़ में विद्युत पोल के धसाव से सब स्टेशन बंद है कल्याणी, धौन्तरी सब स्टेशन सुरक्षा के दृष्टिगत बन्द किया गया है। लोक निर्माण विभाग की 46 सड़कें बन्द है। बड़ेथी व चिन्यालीसौड़ में पेयजल आपूर्ति बंद है। जिलाधिकारी ने आज सांय तक पेयजल की आपूर्ति व बिजली बहाल करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत व जल संस्थान को दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ए.एस.भंडारी,एसडीएम देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं,अधिशासी अभियंता लोनिवि परवीन कुश,अधिशासी अभियंता जल संस्थान बलदेव सिंह डोगरा,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.