जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर उद्योग के साथ -साथ कई विभागों की समीक्षा की
समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 10अगस्त । जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर उद्योग, सेवायोजन,डेयरी,उद्यान, समाज कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता,कृषि, रेशम,जलागम एंव पर्यटन विभाग की समीक्षा की। तथा माह नवम्बर तक अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के बैंकों में लंबित प्रकरणों को यथा संभव निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण स्तर पर छोटा व्यवसाय शुरू करने वाले लाभार्थियों का चयन कर उन्हें मुख्यमंत्री नेनो योजना से लाभान्वित करने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिए गए। सेवायोजन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कौशल योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न आयामों से जोड़ने के निर्देश जिला सेवायोजन अधिकारी को दिए। उद्यान विभाग को मटर,मशरूम, स्टोबरी के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने व नये लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन,मत्स्य,डेयरी, रेशम आदि विभागों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लाभार्थी स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं उन्हें ऑनलाइन पोर्टल में भी दर्ज करवाया जाय।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।