समग्र समाचार सेवा
कोटा, 12 अगस्त। कोचिंग सिटी कोटा के सिविल लाइंस इलाके में रह रहे आईएफएस अधिकारी आलोकनाथ गुप्ता लापता हो गए थे। इस पर परिजनों ने शहर के नयापुरा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो वे देर रात शहर में बारां रोड स्थित बोरखेड़ा इलाके में मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गुप्ता पिछले दिनों मां के निधन के बाद से डिप्रेशन में थे। गुप्ता के सही सलामत मिल जाने पर उनके परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि आलोकनाथ गुप्ता रात 8.30 बजे अपने सिविल लाइंस आवास से किसी को बताए बिना सरकारी गाड़ी लेकर निकले थे। वे अपना मोबाइल फोन भी साथ में लेकर नहीं गए वे जब देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों नें नयापुरा थाने मेंआलोकनाथ गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल गुप्ता की तलाश में शहर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया। उनकी गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद वे देर रात गुप्ता बारां रोड बोरखेड़ा क्षेत्र में मिले।
बताया जा रहा है कि आईएफएस अधिकारी आलोकनाथ गुप्ता की मां का कुछ दिन पूर्व कोरोना से निधन हो गया था. तब से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे गुमशुम रहने लगे थे।