समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अगस्त। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां भगदड़ मच गई है किसी भी तरह लोग बस अपनी जान बचाकर वहां से भागना चाहते है। अन्य देश में तो ऐसे में अपने हाथ खडें कर लिए है लेकिन भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों और अधिकारियों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना का सहारा ले रही है।
जानकारी के मुताबिक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 120 से अधिक यात्रियों को लेकर दिल्ली की उड़ान भरी है। इससे पहले सोमवार को भी राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 40 लोग को दिल्ली पहुंचे। यह विमान ईरान के हवाई क्षेत्र होते हुए भारत आएगा। इसके दोपहर तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि काबुल के हमारे राजदूत और उनके स्टाफ को तुरंत भारत के लिए निकलने को कहा गया है।
इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए एक विशेष वीजा का प्रावधान किया गया है. इसका नाम e-Emergency X-Misc Visa है. यह वीजा का एक नया कैटगरी है. इसके लिए आवेदन करने वालों का काम जल्दी किया जाएगा. ऐसे वीजा धारकों को भारत में प्रवेश की अनुमति होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और सभी भारतीय कर्मचारी तुरंत भारत आएंगे।”