समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। रक्षा बंधन का पर्व इस साल 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। रक्षा बन्धन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। बता दें कि इस बार रक्षा बंधन श्रावण पूर्णिमा पर धनिष्ठ नक्षत्र में मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रक्षा बंधन पर इस साल एक महासंयोग बनने जा रहा है।
राखी पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा जिसके कारण बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी. इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके अलावा चंद्रमा भी मौजूद रहेगा।
गुरु और चंद्रमा की उपस्थिति के चलते रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बनने जा रहा है। इस योग में व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. गज केसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है।