नैनीताल घूमने गए मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस प्रथम की 5 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नैनीताल, 25अगस्त। राज्य के मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पांच छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई हैं। अग्रिम आदेशों तक उनकी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पॉजिटिव आईं छात्र-छात्राओं के कोविड के टीके दोनों डोज लग चुकी है। पांचों को बीसी जोशी कोविड अस्पताल में रखा गया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 125 छात्र-छात्राएं हैं। छात्र-छात्राएं एक महीने पहले की पढ़ाई के लिए बाहर से आए हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी का सैंपल भेजा गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही छात्रावास में दाखिला दिया गया था।
जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को लगभग 20 से 25 छात्र-छात्राएं नैनीताल घूमने गए थे। लौटकर आने के बाद कुछ में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। परेशानी बढ़ने पर मंगलवार को पांच छात्राओं की एंटीजन रैपिड किट से कोविड की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद संपर्क में आए 40 अन्य की भी एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई गई हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ने अग्रिम आदेशों तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने कक्षा और हॉस्टल को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं। डॉ. तितियाल ने बताया कि प्रथम वर्ष के सभी 125 छात्र-छात्राओं के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा। पांचों छात्राओं के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा। यह भी पता लगाया जाएगा कि पॉजिटिव छात्राओं में किसी में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तो नहीं है। बुधवार की शाम या बृहस्पतिवार तक रिपोर्ट आ जाएगी। मेस में कार्यरत कर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.