राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कुलपति श्री शर्मा के पुस्तक के कव्हर पेज का किया विमोचन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 1 सितंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति श्री बल्देव भाई शर्मा ने भेंट की। राज्यपाल ने श्री शर्मा की जीवन यात्रा और पत्रकारिता पर आधारित पुस्तक ‘‘मानुष जनम अमोल’’ के कव्हर पेज का विमोचन किया। कुलपति श्री शर्मा ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय के गतिविधियों की जानकारी भी दी।

राज्यपाल ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। यह हमें कर्म एवं ज्ञान का पथ दिखाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.