प्रशांत कुमार अग्रवाल बनें रायपुर के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 6सितंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रातों रात प्रशासनिक फेरबदल की गई जिसके तहत एसपी के तबादलें किए गए। आदेश के मुताबिक दुर्ग जिले के एसपी का पद संभाल रहे प्रशांत अग्रवाल को जिले का नया एसपी बनाया गया है। इतना ही नहीं प्रशांत अग्रवाल के अलावा 3 आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।

बता दें कि प्रशांत अग्रवाल साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और सूरजपुर जिले के भैयाथान के रहने वाले हैं। इससे पहले वह दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
2004 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक रायपुर से उप-पुलिस महानिरीक्षक बनाकर पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा 2004 बैच के ही बद्रीनारायण मीणा, जो उप-पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर और चालू प्रभार पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा थे, अब उन्हें दुर्ग जिले का नया एसपी बनाया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.