सीएम अशोक गहलोत के ओसडी के ट्वीट से मचा बवाल, लोकेश शर्मा ने दिया इस्‍तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 19सितंबर। पंजाब में कल 18 सितंबर शानिवार को मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के इस्‍तीफे के घटनाक्रम के बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के एक ऑफिसर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी (ओसडी) को एक ट्वीट करने से एक विवाद बढ़ गया। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने विवाद के बीच कल देर रात अपना इस्‍तीफा उन्‍हें भेज दिया है। इस पत्र में ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपनी सफाई भी रखी है. बताया जा रहा है क‍ि शर्मा को देर रात में ही इस्‍तीफा देना पड़ा।

बता दें कि कल शनिवार को राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के ऑफिसर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी (ओसडी) लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया था। ” मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए.. बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए!!”

ओएसडी शर्मा ने अपने इस्‍तीफे में सीएम गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा है,” मेरे द्वारा किए ट्वीट को राजनैतिक रंग देते हुए, गलत अर्थ निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है… मैंने आज तक पार्टी लाइन से अलग कांग्रेस के किसी भी छोटे से लेकर बड़े नेता के संबंध में और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कभी भी कोई ऐसे शब्‍द नहीं लिखे नहीं हैं जिन्‍हें गलत कहा जा सके…

शर्मा ने आपने पत्र में लिखा है, श्रीमान मेरे आज के ट्वीट से किसी भी रूप में पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावननाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं करबद्ध रूप से क्षमा चाहता हूं, मेरी मंशा, मेरे शब्‍द और मेरी भावना किसी को भी किसी भी रूप में ठेस पहुंचाने वाली थी और न कभी होगी।

माननीय फिर भी अगर आपको लगता है मेरे द्वारा जान-बूझकर कोई गलती की है तो आपके विशेषाधिकारी पद से इस्‍तीफा भेज रहा हूं, निर्णय आपको करना है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.