समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 21 सितंबर। माननीय सुश्री अनुसुइया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने रविवार को छिंदवाड़ा स्थित अपने आवास पर स्थापित भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें 10 दिवशी पर्व के समापन में विदाई दी उन्होंने प्रभु श्री गणेश से देशवासियों प्रदेशवासियों एवं समस्त नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि इस इस वर्ष भगवान गणेश अच्छी वर्षा करें एवं किसानों को इसका लाभ मिले उनकी फसल अच्छी हो एवं सभी किसानों एवं व्यापारियों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आए और प्रभु गणेश महामारी के संकट से सभी को मुक्त करते हुए सभी को तरक्की के मार्ग पर ले जाएं।