बेगूसराय SP ने किया बड़ा खुलासा, भाजपा विधायक के भाई का निकला कुछ दिन पहले बरामद हुई AK-47

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बेगूसराय, 21 सितंबर। बेगूसराय से एके-47 बरामदगी मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। SP ने बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी कि 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ जिस एके-47 को पुलिस ने बरामद किया, वो AK-47 किसी और का नहीं बल्कि बिहार बीजेपी के विधायक कुंदन सिंह के भाई का है।
मंगलवार को दोपहर में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी कि 19 सितंबर की रात में बेगूसराय के नगर थाना अंतगर्त कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया गया था। इसके साथ 188 जिंदा गोलियां और AK-47 की 2 लोडेड मैगजीन भी बरामद की गई थी। जिस शख्स के घर से इसकी बरामदगी हुई, उसका नाम मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछतछ में मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने खुलासा किया कि वह बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का ड्राइवर है। एसपी अवकाश कुमार ने मीडिया के सामने यह साफ़ कर दिया कि यह अत्याधुनिक हथियार AK-47 बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का है, जैसा कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने पुलिस को बताया है।

आपको बता दें कि बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह वहां के मेयर उपेंद्र सिंह के बेटे हैं. उपेंद्र सिंह और उनके भांजे नंदन चौधरी की काफी बनती हैं. कई पारिवारिक मौके पर दोनों का मिलना जुलना भी लगा रहता है. ऐसा उन्होंने खुद फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया है. हालांकि भांजे नंदन चौधरी का AK-47 पकड़े जाने के मामले में उन्होंने किनारा कर लिया और कहा कि उनसे इसका कोई भी संबंध नहीं है. इस हथियार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार का साफ़-साफ़ कहना है कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े के मुताबिक एक साल पहले ही नंदन चौधरी ने उसे AK-47 और भारी मात्रा में जिंदा गोलियां रखने को दिया।
गौरतलब हो कि रविवार के दिन 19 सितंबर की रात में बेगूसराय पुलिस ने कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया था. पुलिस ने इस छापेमारी कर 3 बदमाशों को एक एके-47, दो लोडेड मैगजीन, करीब 188 कारतूस और साढ़े 4 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपसिया निवासी बंटी उर्फ बड़े के घर में एक अपराधी की निशानदेही के बाद रेड डाला गया था, जहां से एके 47 और कारतूस जब्त किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार बंटी से मिली सुचना के आधार पर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब साढ़े 4 लाख रुपए बरामद किए गए। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एकए के 47, कारतूस और नगदी मिला है। पुलिस की छापेमारी चल रही है, इस मामले में शहर के कुछ सफेदपोश का नाम सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.